हरिद्वार। इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवियों द्वारा जिलाधिकारी सी. रविशंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सरोज नैथानी एवं सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में वर्ष 2020 का विश्व रेडक्रास दिवस वोलिन्टीयर्स के लिये समर्पित किया गया। विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य पर अन्तराष्ट्रीय थीम कोविड-19 वॉरियर्स को सम्मान प्रदान करने के लिये हरिद्वार में कोविड वॉरियर्स के लिए तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी द्वारा बढ चढ़कर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न व्यवस्थाओं में सक्रिय सहभागिता की जा रही है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना बचाव से सम्बन्धित पोस्टर चिपकाये गये तथा पम्पलैट वितरित कर सोशल डिस्टैन्स बनाये रखने एवं अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने एवं सेनेटाईज किये जाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही साथ थर्मल स्क्रैनिंग भी की गई। रेडक्रास द्वारा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, गुरूकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अवधूत मण्डल में जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न स्वयं सेवियों एवं श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव को प्रतिदिन प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें अब तक 3204 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी के 100 वर्ष पूर्ण हुए हैं। विश्व रेडक्रास दिसव की थीम (कीप क्लैपिंग फार वोलिन्टीयर्स एवं वॉरियर्स) के आधार पर जगह-जगह तालियां बजाकर कोरोना वॉरियर्सों का सम्मान किया गया। डा. चौधरी ने सभी स्वयं सेवियों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने तक एक सैनिक की तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रेडक्रास स्वयं सेवियों में मुख्यरूप से डा. एचडी शाक्य, डा. अनूप गक्कड़, डा. ओपी सिंह, डा. विनय सिंह, डा. गुरूजीत कौर, डा. नीतू तेजियान, डा. प्रमोद कपूर, डा. उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, सलोनी, अनिल सिंह नेगी, खीमानन्द भट्ट, प्रदीप, पूनम, डा शैलजा, अजय चौधरी, अभिजीत, अनिल, अनुज, राहुल आदि संक्रीयरूप से भागीदारी कर रहे हैं।