हरिद्वार। पूरे देश मे कोरोना के कारण लॉक डाउन लगभग डेढ़ महीने से ज्यादा होने को जा रहा है। हालांकि कई राज्यांे में पहले की तुलना में खासी राहत भी दे दी गई है। वहीं हरिद्वार को ही अभी रेड जोन में रखा गया है। जिससे अभी हरिद्वार के लोगो को राहत पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है। ज्यादातर दुकानों व प्रतिष्ठानों पर अभी भी रोक लगी हुई है। कुछ कंपनियों को ही नियम शर्तों के साथ चलाने की अनुमति है। जिसके कारण कुछ ही कर्मचारियों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। ऐसे मे सबसे बड़ी समस्या रोज रोजी रोटी कमाने वाले गरीब व जरुरतमंदांे के सामने भोजन की दिक्कत खड़ी हो गयी है। ऐसे में हरिद्वार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसीएशन के द्वारा प्रतिदिन भोजन वितरण का आयोजन किया जा रहा है। एसो. के अध्यक्ष प्रभात कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से लोगांे की मदद के लिये 30 मार्च से लगातार गरीबांे को भोजन वितरित करवाया जा रहा है, जो कि 17 मई तक लगातार जारी रहेगा। वहीं एसोसिएशन के महामंत्री विनीत धीमान का कहना है कि वो आसपास के 1 हजार गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं। भोजन वितरण के दौरान उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवानी, सदस्य ,जोगेंद्र अरोड़ा, अंकुर मित्तल, मनोरंजन सुब्रधि आदि मौजूद रहे।