सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ही उड़ रहीं सामाजिक दूरी की धज्जियां

Haridwar Health Latest News Roorkee social uttarakhand

लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने मंे हो सकती है मददगार
हरिद्वार।
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं हरिद्वार में भी शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मिलने से संख्या में इजाफा हुआ है। लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है।
बता दें कि लॉकडाउन के बाद प्रवासी लोगों का अपने घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार द्वारा प्रवासी लोगों को घर जाने की सुविधा दिए जाने के बाद गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्रवासियों द्वारा पास बनाने के लिए बड़ी संख्या में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचना जारी है। सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें सामाजिक दूरी सबसे अहम् है। किन्तु इस जरूरी दिशा निर्देश का कतई पालन नहीं किया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पास बनवाने के लिए आने वाली का हुजूम एक-दूसरे से सटकर खड़ा दिखायी दिया। हालांकि सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाए गए हैं, किन्तु नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। मजेदार बात यह की व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर तैनात है, किन्तु कोई भी नियमों का पालन करवाया जा रहा है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के रूखे व्यवहार के कारण लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालात यह हैं कि कोई भी कर्मचारी किसी से सीधे मुंह बात करने तक को राजी नहीं हैं। इन सब कारण से लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अव्यवस्थाओं के कारण प्रवासी लोग हो रहे परेशान
वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड के प्रवासी लोगों का यहां आना जारी है। जो लोग दूसरे राज्यों से यहां आ रहे हैं उनको भल्ला कालेज स्टेडियम में उतारा जा रहा है। जहां उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद आगे गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। यहां भी अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। आने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यहां आने के बाद न तो उनके बैठने की व्यवस्था है और न ही खाने व पीने का इंतजाम। इतना ही नहीं शौच आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण प्रवासी लोग यहां आने के बाद इधर-उधर लघुशंका करते हुए देखे जा सकते हैं। सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देशों की भी यहां जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोग एक-दूसरे से सटे खड़े रहते हैं। चमोली जाने वाले जगदीश ने बताया कि उन्हें चमोली भेजने के लिए आज बुलाया गया था, किन्तु सुबह से यहां खड़े होने के बाद कुछ नहीं बताया जा रहा है। बताया कि आज बुलाने के बाद कहा गया कि जिन लोगों का बीते रोज मेडिकल हुआ था उन्हें ही भेजा जाएगा। बताया कि यहां न तो उनके बैठने की व्यवस्था है और न नहीं खाने का कोई इंतजाम किया गया है। इतना ही नहीं पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं हैं। सहारनपुर निवासी रविन्द्र ने बताया कि वह अपने पत्नी और दो बच्चों साथ सहारनपुर जाने के लिए यहां आया हुआ है, किन्तु भेजने के संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। सुबह से बैठे रहने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं है। सिर्फ आश्वासन के अतिरिक्त और कुछ नहीं मिल रहा है।

हरिद्वार में संक्रमण ही हो सकती है भयावह तस्वीर
कोरोना का संक्रमण तेजी से देश में बढ़ता जा रहा है। जिस प्रकार से नियमों की सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और भल्ला कालेज स्टेडियम में धज्जियां उड़ायी जा रही हैं वह बड़े खतरे का संकेत हो सती हैं। जिस प्रकार से प्रवासी लोगों को यहां लाकर खुला छोड़ दिया जा रहा है वह बड़ा खतरा हो सकता है। यदि प्रवासी लोगों में से एक भी संक्रमित व्यक्ति हो जो समझिए वह कितने लोगों के लिए खतरा बन सकता है। बावजूद इसके अधिकारी अव्यवस्थाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और न ही नियमों का पालन करवा पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *