हरिद्वार। ज्वालापुर सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड केे अस्तित्व को लेकर दिए बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। गंगा सभा ने जहां विधायक के बयान को गलत ठहराया है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सुरेश राठौर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए अपने बयान खेद जताया है।
शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहाकि गुरुवार को नीलधारा पर ब्रह्म कुण्ड होने का जो बयान ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने दिया है उसका क्या आधार है। ऐसा उनका कौन सा पौराणिक ज्ञान है जिसके आधार पर उन्होंने यह बयान दिया। कहाकि ब्रह्म कुण्ड सनातन धर्मावल्बियों के लिए आस्था का प्रमुख केन्द्र है। कहाकि हरिद्वार की जनता ब्रह्म कुण्ड हरकी पैडी के लिए कोई विवाद नहीं चाहती। एक जिम्मेदार व्यक्ति ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है।कहाकि आज स्थान के लिए विवाद उत्पन्न किया गया है। कल शहर के लिए ऐसे लोग विवाद उत्पन्न कर सकते हैं। कहाकि जब पुराणों में हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड का वर्णन है तो विधायक कैसे इस प्रग प्रश्न चिह्न लगा सकते हैं। उन्होंने कहाकि ऐसे किसी भी प्रयास को गंगा सभा सफल नहीं होने देगी जो धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करते हों।