डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की मांग को लेकर विधायक कर्णवाल को सौंपा ज्ञापन

dehradun Education Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

भारतीय समाज कल्याण सेवा समिति तथा मानव विकास समिति एवं वॉइस द्वारा संयुक्त रूप से एक सर्वे के उपरांत एक प्रपोजल तैयार किया गया, जिसमें कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु तंबाकू उत्पादों आदि को कोरोना शेष बढ़ाने पर प्रार्थना पत्र डॉक्टर दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल को उनके आवास पर पहुंचकर सौंपा जिसमें विधायक के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड सरकार व जीएसटी काउंसिल भारत सरकार से मांग की कि तंबाकू उत्पादों पर एक रुपए प्रति पुड़िया तथा ₹5 प्रति सिगरेट बढ़ाए जाने से राजस्व में लगभग 49.740 करोड़ की आय होगी तथा लोगों के कम प्रयोग करने से रोकने की प्रवृत्ति में भी कमी आएगी। साथ ही कोरोना के फैलाव को भी रोकने में मदद मिलेगी। विधायक देशराज ने उपरोक्त प्रस्ताव का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को अपने पत्र के साथ उपरोक्त प्रपोजल को भेजने के लिए दिनेश कुमार त्रिपाठी को आश्वस्त किया तथा कहा कि बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि बंद किए जाएं और जिस प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा शराब पर टैक्स बढ़ाया गया है, इन सभी उत्पादों पर भी टैक्स बढ़ाया जाए जिससे बिक्री में कमी आ सके। मुख्यमंत्री से मिलकर नशे की चीजों पर इस टैक्स को बढ़ाने की मांग करेंगे और विधानसभा में भी प्रश्न लगाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण रुप से नशाबंदी की जाए लेकिन सरकार को राजस्व इतना मिलता है कि अन्य कार्य जैसे कर्मचारी वेतन आदि देने के लिए जरूरी है। विधायक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि पिछले वर्ष में लोगों द्वारा शराब का सेवन करने से उनके जान चली गई थी। सरकार ने ऐसी भयावह घटना ना घटे यह कदम उठाया। वहीं नशा विरोधी जन जागरण समिति की अध्यक्षा श्रीमती वैजयंतीमाला ने कहा कि उक्त शेष बढ़ाए जाने से तंबाकू के सेवन से कमी आएगी जिससे कोरोनावायरस को समाप्त किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *