बेइज्जती का बदला लेने के लिए साथियों के साथ आकाश का अपहरण कर की थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

14 मई को वादी फूल कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम खेडाजट्ट जनपद हरिद्वार की तहरीर पर पुलिस ने उसके पुत्र आकाश कुमार (9) के घर से गायब होने के सम्बन्ध में थाना मंगलौर पर मुकदमा पंजीकृत किया था। 14 मई को वादी के पुत्र रोहित के नम्बर पर अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल आनी शुरू हुई, जिसमें कॉलर द्वारा रोहित के भाई आकाश को छोडने के एवज में ढाई लाख रुपये की मांग की गयी। घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपहृत आकाश की बरामदगी एवं घटना के अनावरण हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के मार्गदर्शन में अपहृत आकाश की बरामदगी हेतु मंगलौर पुलिस व सीआईयू रुडकी की टीमों का गठन किया गया। मंगलौर पुलिस एवं सीआईयू रुडकी की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत बालक की बरामदगी के लिये मोबाईल सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अपहृत की बरामदगी हेतु जगह-जगह दबिशें दी गयी। 21 मई को पुलिस को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर अभियुक्त सोनू पुत्र महिपाल निवासी ग्राम खेडाजट्ट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सोनू ने बताया कि गौरव पुत्र पृथ्वी सिंह व अर्जुन पुत्र सहेन्द्र सिंह के साथ मिलकर उन्होंनें आकाश पुत्र फूल सिंह का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को गन्ने के खेत में एक गढ्ढे में दबा दिया था। आरोपी सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने गौरव व अर्जुन को ग्राम खेडाजट्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कुछ माह पूर्व गौरव के चाचा सतेन्द्र पुत्र सोमपाल व रोहित पुत्र हरपाल ने फूल सिंह की मोटर चोरी कर ली थी। पता चलने पर गांव में पंचायत ने सतेन्द्र व रोहित को दण्ड देकर बेईज्जत किया था जिसमें इन्हें फूल सिंह को नई मोटर साईकिल खरीदकर देनी पड़ी थी, जिसमें गौरव के चाचा सतेन्द्र व उसके परिवार का काफी अपमान हुआ था। तब से गौरव ने अपने चाचा के बेइज्जती का बदला लेने की ठान रखी थी। गौरव ने यह बात अपने ही गांव के साथी सोनू पुत्र महिपाल तथा अर्जुन पुत्र सहेन्द्र को बतायी तथा फूल सिंह से बदला लेने की योजना बनाई। फूल सिंह ने कुछ समय पूर्व गांव में ही एक प्लाट दो लाख साठ हजार रुपये में खरीदा था। तीनो ने योजना बनाई कि अगर फूल सिंह के लडके आकाश का अपहरण कर लिया जाये, तो फूल सिंह अपना प्लाट बेचकर अच्छे खासे पैसे दे सकता है। इसी योजना को अंजाम तक पहुँचाने के लिये घटना से 15-20 दिन पहले तीनो ने गन्ने के खेत में एक गढ्ढा खोद दिया था तथा आकाश के अपहरण के प्रयास में लग गये थे। 13 मई 2020 को आकाश पुत्र फूल सिंह को दिन में उसके घर से बुलाकर मोबाईल में गेम खिलाने के बहाने कबूल सिंह मन्दिर के आगे कच्चे रास्ते से गन्ने के खेत में ले गये, वहाँ थोडी देर तक मोबाईल में गेम खिलाने के बाद तीनो ने आकाश का गला व मुँह दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा योजना के अनुसार पूर्व से खोदे गड्ढे में आकाश के शव को डालकर फावडे व हाथों से मिट्टी से दबा दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानेही पर शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक फावड़ा व मोबाईल भी बरामद किया। पुलिस टीम में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर धीरेन्द्र सिंह रावत, कोतवाल प्रदीप चौहान, एसआई देवेन्द्र सिंह रावत, एसआई तस्लीम आरिफ, एसआई अशोक कुमार, एसआई महेन्द्र सिंह चौहान, कां. प्रभाकर, अरूण कुमार, अलियाल अली, सौरभ नौटियाल, हसन अब्बास जैदी व इसरार अली तथा सीआईयू की टीम में एसआई रविन्द्र सिंह, एचसीपी देवेन्द्र भारती, का. सुरेश रमोला, अशोक, जाकिर, रविन्द्र खत्री, महीपाल व नितिन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *