दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की विगत दिवस हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूर्व मेयर यशपाल राणा की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गयी है। जिसके बाद से यशपाल राणा ने हाईकमान की दौड़ लगानी शुरू कर दी। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर बताया था कि पार्टी प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा अयोग्य प्रत्याशी है।
सूत्रों के अनुसार पूर्व मेयर यशपाल राणा अपनी पत्नी के नाम की जगह अब अपने भाई रेशु राणा के नाम पर पार्टी शीर्ष नेताओं को राजी कर उसका नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे। हालांकि उनकी ओर से अभी कोई पुष्टि नही की गई है।
वहीं पार्टी से टिकट मांग रहे अन्य प्रत्याशी भी अब चुप नही बैठने वाले है और उन्होंने भी आज नामांकन पत्र दाखिल करने का मन बना लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें चार प्रत्याशी कांग्रेस से टिकट के दावेदार थे जो अब निर्दलीय अपनी किस्मत आजमाएंगे।