हरिद्वार। लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदांे की सेवा कर रही कुछ धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को बीइंग भगीरथ द्वारा रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर व रामकृष्ण मिशन के स्वामी दयाधिपानन्द द्वारा सम्मानित किया।
जिसमें सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में श्री राम नाम विश्व बैंक समिति को उनके विगत 56 दिनों के जनसेवा कार्यों को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर व रामकृष्ण मिशन के स्वामी दयाधिपानन्द द्वारा संस्था के महासचिव पं. सुमित तिवारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहाकि दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जोकि हम सभी के लिए चिंता का विषय है। बाहर से आने वाले प्रवासियों और स्थानीय स्तर पर लोगों की जरूरतें पूरी कर पाना प्रशासन के लिए भी सम्भव नहीं है।
इस कार्य में जनसेवा करने वाली वो तमाम संस्थाएं बधाई की पात्र हैं जो जरूरतमंदांे की सेवा में निरंतर ततपर हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मंे परिस्थिति और भीषण होने वाली है। इसलिए सभी को मिलजुल कर व सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहा व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बीइंग भगीरथ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्थाओं के नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव, शिखर पालीवाल व उनकी टीम, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, अंकित शर्मा आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।