हरिद्वार। देश मंे कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। कई राज्यो में संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वही उत्तराखंड शासन ने कई जिलों में नियम शर्तों के साथ कुछ छूट दे थी, जिससे जनता को काफी राहत मिली, लेकिन अब प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण सभी जिले औरेंज जोन में शामिल कर दिए गये हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या गरीबों के सामने रोजी रोटी की खड़ी हो गई है। हालांकि प्रशासन अपने तरीकांे से जनता को राहत प्रदान करवा रहा है। वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी गरीबों व जरुरतमंदांे तक मदद का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में शिव शक्ति समिति 26 मार्च से निरंतर गरीबांे को भोजन वितरण करवा रही है। इसी को लेकर समिति के सदस्यों ने बाबा हठयोगी के आश्रम में एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि इस लॉकडाउन के दौरान लगातार भोजन की व्यवस्था करवा रहे थे। अगर और जरूरत पड़ी तो जनसहयोग के साथ समिति पूरे साल लगातार गरीबांे को निरंतर भोजन उपलब्ध करवायेगी। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना है कोई भी गरीब भूखा न रहे यही हमारा संकल्प है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहाकि सामाजिक दूरी का सही से पालन करंे, मास्क का इस्तेमाल करंे क्योंकि कोरोना वायरस बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इसलिये जागरूक रहकर ही इससे बचा जा सकता है। इस दौरान बैठक में बाबा हठयोगी, भोला शर्मा, रंजीत टीबरिवाल, परमजीत सिंह, ममता सेंगर, राजेश पब्बन, वीरेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, प्रवीण सिंह, सुनील चौधरी, श्याम प्रसाद, रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।