दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काम होने का नाम नही ले रही है। रविवार की सुबह भी हरिद्वार जिले में 7 प्रवासी कोरोना के पॉजिटिव मिले। जो सभी पहले से कलियर के गेस्ट हाउसों में क्वॉरेंटाइन है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में मालूम हुआ कि रविवार की सुबह जिन प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव शामिल है, वह सभी रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं और 21 मई को मुंबई से पहुंचे थे, जिनके सैम्पल 22 मई को भेजे गये थे, जोकि सभी अलग अलग उम्र के पुरूष हैं।