दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि) भावाधस प्रांतीय संगठन उत्तराखंड के प्रांतीय कनवीनर वीरश्रेष्ठ रविन्द्र बब्बर ने पदाधिकारियों के साथ जेएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि ग्राम ढंडेरा में गोल भट्टा मिलापनागर क्षेत्र स्थित तालाब से जल भराव की साफ-सफाई कराने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि उक्त तालाब में निकासी का एक मात्र विकल्प है, लेकिन यहां ज्यादा दिनों का पानी एकत्रित जमा हुआ है, जिसके कारण यहां दुर्गंध फैल रही है और बीमारी फैलने से भी इंकार नही किया जा सकता। साथ ही अवगत कराया कि यह समस्या यहां लंबे समय से बनी हुई है। जिसका आज तक निराकरण नही हो पाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव और यहां गंदगी से लोगों को निजात दिलाने की मांग की। इस पर जेएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस मौके ओर भावाधस के प्रतिनिधि मंडल में रमेश पाल, रविन्द्र साजन आदि मौजूद रहे।