दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
शनिवार के बाद से ही रुड़की क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार की देर रात्रि इमली रोड निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसके बाद तो शहर में संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम ही नही ले रही है। उसके बाद शनिवार को आदर्शनगर, बंघेडी महावतपुर व आदर्शनगर में संक्रमित व्यक्ति मिले थे। उसके बाद रात्रि को आई रिपोर्ट में भी सत्ती मोहल्ला में कोरोना के संक्रमित पाए गए। वहीं भगवानपुर तहसील के एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं सिविल लाइंस के एक बुजुर्ग व एक युवक मेहवड़ कला एवं दूसरा युवक भगवानपुर तहसील के खेड़ी शिकोहपुर का रहने वाला है।
रुड़की तहसील क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 2 दिन में अब तक रुड़की तहसील क्षेत्र में कोरोना के 8 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें एक इमली रोड निवासी महिला, आदर्श नगर निवासी पुलिसकर्मी, बंघेड़ी निवासी युवक, सत्ती मोहल्ला निवासी दंपत्ति, लाठरदेवा देवा शेख का युवक शामिल है। वही रविवार देर रात आई रिपोर्ट में लाठरदेवा के दो एवं सुनहरा की एक युवती में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आज सुबह आई रिपोर्ट में रुड़की तहसील क्षेत्र के दो और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसमें एक सिविल लाइंस निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। यह 6 जून को दिल्ली से लौटे थे और सिविल अस्पताल में इनके सेम्पल लिए गए थे। वहीं दूसरा युवक 18 वर्षीय मेहवड कला का है, जो हैदराबाद से लौटा था। इसके सेम्पल नारसन बॉर्डर पर 6 जून को लिए गए थे। इसके साथ ही दो अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें एक युवक बेहट सहारनपुर का है, जो हैदराबाद से आया था और नारसन बॉर्डर पर इसके सेम्पल लिए गए। वहीँ मुंबई से लौटे रुद्रप्रयाग निवासी युवक में भी कोरोना पाया गया है। डॉ. दिव्यांश ने उक्त जानकारी दी।