राष्ट्र निर्माण में संतों की अहम भूमिकाः साक्षी महाराज

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

निर्मल अखाड़े पहुंचकर गुरूद्वारे में माथा टेका
हरिद्वार।
उन्नाव के सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने सोमवार को कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल पहुंचकर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरूद्वारे में माथा टेका। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज से वार्ता के दौरान साक्षी महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाए रखने में संतों की अहम भूमिका है और हरिद्वार के संतों ने विश्व पटल पर भारत का जो स्वरूप प्रस्तुत किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की अहम भूमिका है।
आगामी महाकुंभ मेले पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की ध्वजा को पूरे विश्व में फहराता है। विश्व भर से लोग भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। जो देश के लिए गौरव की बात है। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारत के राष्ट्रीय एकता और सौहार्द को दर्शाता है। मेले में आयोजित सभी कार्यक्रमों से विश्व को आध्यात्मिक संदेश एक नए स्वरूप में प्राप्त होता है। जो सभी लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर महंत खेमसिंह, महंत सतनाम सिंह, महंत गुरूभक्त सिंह, संत रामस्वरूप सिंह, संत रोहित सिंह, संत जसकरण सिंह, संत सुखमन सिंह, महंत रंजय सिंह, संत तलविन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *