दैनिक बद्री विशाल
झबरेड़ा/संवाददाता
झबरेड़ा पुलिस ने कस्बे में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई नकदी भी बरामद की। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। जबकि एक अभियुक्त अभी फ़रार चल रहा है।
सिविल लाइन कोतवाली में लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवुदई कृष्ण राज एस ने पत्रकारों को बताया कि सोसायटी के सचिव तलवार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि उनके निर्देशन में गठित टीम ने आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की। टीम ने समिति कर्मी आशु के सन्नी से पूछताछ की तो पुलिस को उन पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ में दोनों कर्मियों ने घटना को अपने अन्य दो साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया।
इसके बाद पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों की निशानदेही पर पंकज को घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नगदी भी बरामद की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार आंसू ने पंकज व धर्मेंद्र को अग्रवाल फर्नीचर के पास 2:00 बजे पहुंचने को कहा था। सोमवार को जब वह फर्नीचर के बाहर पहुंचे तभी धर्मेंद्र व पंकज ने उन्हें आतंकित करते हुए उन से भरा बैग छीन लिया ओर फरार हो गए। इसके बाद मैंने पंकज व धर्मेंद्र को दो-दो लाख रुपए दे दिए और उन्हें रवाना कर दिया। शेष 16,29,900 रुपए घेर में घास के नीचे थैले में ही छिपा दिए। इसमें से कुछ हिस्सा उसे सनी चौधरी को भी देना था। आंसू की निशानदेही पर उसके घर से 16 लाख 29 हजार ₹900 की नकदी बरामद की। साथ ही पंकज से दो लाख रुपये बरामद किए। इसके अलावा सन्नी के खिलाफ षड्यंत्र में शामिल होने का मुकदमा दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। सनी चौधरी ने बताया कि वह लूट को घटना दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की फिराक में थे। पुलिस अभियुक्त धर्मेंद्र की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। घटना के त्वरित अनावरण के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने पुलिस टीम को ₹20000 की नकद धनराशि बतौर इनाम देने की घोषणा की। टीम में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर डीएस रावत, एसओ रविन्द्र कुमार, दरोगा महेंद्र पुंडीर के साथ ही एसओजी की टीम में इंचार्ज एनके बचकोटी, एचसीपी देवेंद्र भारती, कॉन्स्टेबल जाकिर, सुरेश, नितिन, अशोक, महिपाल, रविन्द्र खत्री शामिल रहे।