दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतर चुके भाजपा के बागी गौरव गोयल को एक बार फिर भाजपा संगठन व सरकार के दायित्वधारियों द्वारा मनाने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें आज भी निराशा ही हाथ लगी।
सुबह के समय भाजपा संगठन और सरकार के कुछ दायित्वधारी भाजपा के बागी गौरव गोयल के राजपूताना स्थित आवास पर पहुंचे और उन्हें हर संभव प्रलोभन एवं सरकार में दायित्व देने का आश्वासन देकर मनाने का प्रयास किया। साथ यह भी कहा कि उन्हें इस तरह से बागी होकर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इससे भाजपा को ही नुकसान होगा। राज्य बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल,जिला प्रभारी विनय रोहिला तथा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान द्वारा उन्हें साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाते हुए अपना नामांकन वापस लेने का दबाव बनाकर नामांकन वापस लेने की बात कही। लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उधर भाजपा के बागी गौरव गोयल के समर्थकों द्वारा भाजपाइयों के सामने ही गोयल के पक्ष में नारेबाजी की गई। गौरव गोयल ने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने का काम किया गया, जिसका धरातल पर कोई वजूद नही है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता नीलू, नीरज शिवा, नवनीत गर्ग, प्रवीण भारद्वाज, राजीव गर्ग, प्रवीण मित्तल,सुधीर जाटव, देशबंधु गुप्ता, मोहम्मद कामिल, मास्टर उस्मान, विकास सिंघल, अजय गर्ग, नवाब अली, रवि गर्ग, रईस माहीगिर, संजय गर्ग, मास्टर गय्यूर आलम, अनूप शर्मा आदि बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।