दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
नहर किनारे स्थित आदि शक्ति मंदिर में जून माह के अंदर लगातार कई बार चोरी की घटना हो चुकी है। बीती रात अज्ञात चोरों ने चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना का पता सुबह लगा, जब पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा, तो देखा कि मंदिर में समान बिखरा हुआ है और दानपात्र भी भी खुला पड़ा है। पुजारी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
बृहस्पतिवार की सुबह नहर किनारा स्थित आदि शक्ति माता मंदिर के पुजारी ने गंगनहर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 2020 में इस मंदिर में यह चौथी बार चोरी की घटना है। बीती रात भी चोरों ने मंदिर के अंदर घुसकर हजारों की नकदी के साथ ही माता का चांदी का छतर भी ले उड़े। सुबह जब पंडित मंदिर में पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। मंदिर के अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ है और मूर्ति पर चढ़े हुए छतर भी गायब मिले। उन्होंने बताया कि इस साल में मंदिर के अंदर 4 बार चोरी हो चुकी है और इस महीने में यह दूसरी चोरी की घटना है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक चोर नहीं पकड़े। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह से चोरों के हौसले बुलंद है ओर वह नहर के पास से आकर पीछे लकड़ी के लगे गेट से मंदिर में प्रवेश कर चोरी कर फरार हो जाते हैं। गंगनहर पुलिस उन पर कब तक अंकुश लगा पाती है या फिर पुलिस पर ऐसे ही सवालिया निशान खड़े होते रहेंगे। क्योंकि बीती रात जो चोरी हुई है, उसकी सभी लोगों ने कड़ी निंदा की।