फिर एक बार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को राहत राशि का चैक देने पहुंचे ठाकुर संजय सिंह, सांसद अजय भट्ट से भी की मुलाकात

dehradun Haridwar Health Latest News Main News Politics Roorkee uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

समाजसेवी ठाकुर संजय सिंह लगातार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सहयोगी राशि प्रदान कर पुण्य कमा रहे हैं। आज एक बार फिर वह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से देहरादून में मिले और उन्हें अपने औद्योगिक मित्रों द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने हेतू 1 लाख 23 हजार की राहत राशि का चैक भेंट किया। इस मौके पर उन्होंने सीएम से उद्योगों द्वारा सीएसआर फंड में दिये जा रहे अनुदान को सही परिपेक्ष में इस्तेमाल किये जाने के सम्बन्ध में तथा उद्योगों को आ रही समस्याओं का तीव्र गति से निराकरण करने व नये उद्योगों की स्थापना के लिए उठाये जा रहे कदमों के विषय में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मार्गदर्शन के लिए विधायक प्रदीप बत्रा का भी आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि मानवता के हित के लिए वह 24 घंटे खड़े हैं। वहीं सीएम ने ठाकुर संजय सिंह के इस पुनीत कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि महामारी के दौरान उनके द्वारा जो सहयोग किया जा रहा हैं, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अहम बात यह है कि ठाकुर संजय सिंह इससे पूर्व भी कई मुलाकातों में सीएम को राहत राशि के रुप में 14 लाख 21 हजार एक रुपये का चैक दे चुके हैं। इससे पूर्व उन्होंने सांसद अजय भट्ट से भी शिष्टाचार भेंट की और उन्हें औद्योगिक सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया। जिसके निराकरण का उन्होंने ठाकुर संजय सिंह को भरोसा दिया। वहीं ठाकुर संजय सिंह ने इसका श्रेय अपने औद्योगिक मित्रों को दिया। इस मौके पर उनके साथ गोविंद बालियान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *