हरिद्वार। लापता बच्चे को पुलिस ने चंद घंटों में बरामद कर राहत की सांस ली। बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही सूचना प्रसारित कराई गई। पुलिस के प्रयासों से बच्चे को बरामद कर लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवम्बर को राजेश निवासी ग्राम रायपुर ने थाना भगवानपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुबह 10 बजे से उसका बेटा रिंस उम्र 9 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपरियाल ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कराकर बच्चे की बरामदगी के प्रयास शुरू किए। उन्होंने पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज व ई रिक्शा से आसपास स्थित कॉलोनियों, हाईवे आदि संदिग्ध स्थानों पर बच्चे के बारे में अनाउंसमेंट कराया गया। पुलिस को सोमवार की देर शाम सिकरोड़ा पुल के पास से बच्चे के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बच्चे के बारे में जानकारी जुटाकर बच्चा सकुशल बरामद कर उसके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।