दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
सिविल लाइन स्थित ट्रक यूनियन के निकट पूर्व चैयरमेन दिनेश कौशिक कर कार्यालय पर नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने गलवां घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व चैयरमेन दिनेश कौशिक व नगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि हमारे देश के वीर जवान सीमा पर चीनी सेना से लोहा लेते हुए शहीद हो गए, देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर जवान भाजपा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों का शिकार होकर दुश्मनों की गोलियों का निशाना बन रहे हैं, यह बेहद ही निंदनीय है। वहीं पूर्व मेयर यशपाल राणा व चौ. राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल डीजल के दाम पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकटकाल में देशवासियों पर दोहरी मार डाली है। एक और जहां आम आदमी को संकट से उभरने में हालत खराब हो रही हैं, वही सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर उस पर और ज्यादा अत्याचार कर रही है। इस मौके पर जगदेव सिंह सेखों, सूरज नेगी, रश्मि चौधरी आदि मौजूद रहे।