हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार में खनन कार्यांे पर रोक लगा दी है। 30 जून से जनपद में सभी स्थानों पर खनन कार्य बंद रहेगा। आदेश का उल्लघंन करेनले वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश जारी कर दिए है।
निदेशक भूतल एवं खनिज इकाई, उद्योग निदेशालय देहरादून ने 12 जून को अपने आदेश में वर्षा ऋतु के कारण गंगा व उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना के चलते खनन कार्यांे पर सुरक्षा के दृष्टिगत आरबीएम चुगान, मिट्टी खुदाई के जारी जारी सभी आदेश 30 जून सूर्यास्त के से अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जारी के आदेश जारी किए थे। शासन के इस आदेश का जनपद हरिद्वार में सख्ती से अनुपालन कराने के क्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला प्रशासन को सोमवार को आदेश जारी कर दिए। उन्होंने सभी पट््टाधारकों को चेतावनी दी है कि 30 जून के बाद से किसी स्थान पर भी खनन होता पाया गया तो उसे अवैध खनन माना जायेगा। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।