हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री मे गुलदार घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया। बता दें कि किसी महिला ने पुलिस को शहर कोतवाली के इंडस्ट्रीयल एरिया में गुलदार होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम ने पहुंचते ही तुरंत छानबीन शुरू की गई लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी टीम को गुलदार कहीं नजर नहीं आया। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया की किसी महिला द्वारा गुलदार के आकार वाला कोई जानवर फैक्ट्री में घुसा होने की सूचना दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग तुरंत एक्शन में आया और टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से छानबीन की। काफी देर मशक्कत के बाद भी गुलदार अथवा गुलदार के पैरों के निशान भी नहीं मिले। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। जिस कारण वन विभाग की टीम को अभियान चलाने में कठिनाई उत्पन्न हुई। बावजूद इसके लोगों में दहशत का माहौल।