रुड़की/संवाददाता
आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ. अमन गुप्ता ने आचार्य बालकृष्ण को तुलसी का पौधा भेंट किया। डॉ. अमन गुप्ता ने उन्हें अवगत कराया कि उनका लक्ष्य प्रदेश में 10 हजार तुलसी के पौधे वितरित करना है, जिसके लक्ष्य के अनुरुप वह इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाए हुए है। साथ ही उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से विभिन्न औषधियों के सम्बंध में भी वार्ता की। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने डॉ. अमन गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा चलाये गए इस अभियान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही पतंजलि की ओर से उन्हें 5 किलो तुलसी के बीज दिए गए। साथ ही उन्होंने डॉ. अमन गुप्ता को भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
वहीं समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने बताया कि वह प्रदेश में तुलसी के पौधे इसलिए बांट रहे हैं, ताकि प्रदेश के लोगों में धार्मिक भावना उत्पन्न हो। क्योंकि तुलसी के पत्तों में इम्यूनिटी पावर स्ट्रांग करने की क्षमता होती है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। इसलिए हर घर में तुलसी का पौधा हो, जिससे हमारा पर्यावरण भी संतुलित रह सके। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुमित प्रधान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम शरण, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरिता, अरुण पंवार जिला सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, एबीवीपी डिवीजन प्रमुख डॉ अंकित नौटियाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।