रुड़की/संवाददाता
जिला पंचायत क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को गति देने के क्रम में आज जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा के साथ पनियाला गांव में मां काली मंदिर की चारदीवारी व इंटरलॉकिंग कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि जिस तरह से सपना वाल्मीकि द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र में विकास को गति दी जा रही है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है और वह इसके लिए बधाई की पात्र भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत निधि से जो भी योजनाएं आयेंगी, इन योजनाओं को गांव स्तर पर प्राथमिकता के साथ उतारा जाएगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अपने पंचायत क्षेत्र का चहुमुंखी विकास कराना है, जिसके क्रम में वह लगातार प्रयास भी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो जनता से वायदा उन्होंने चुनाव में किया था, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगी। साथ ही कहा कि जो भी योजनाएं जिला पंचायत निधि से आ रही है, उन्हें बारी-बारी से धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। वही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुखविंदर वाल्मीकि ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि वास्तव में उनके नेतृत्व में अब हरिद्वार जिले की पंचायत क्षेत्रों का चहुँमुखी विकास प्राथमिकता के साथ होगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने सर्विस रोड को पूरा बनाने की भी घोषणा की। इस मौके पर मांगेराम चौधरी, सुरेंद्र चैयरमेन, अनिल राणा, रणवीर सिंह, पवन सिंह, जगत, महेंन्द्र, यशवंत सिंह, टीनू राणा, सचिन पंडित, मोमिन, नरेंद्र प्रजापति, विक्की कश्यप, सतीश, विजयपाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।