हरिद्वार। नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भगवानपुर पुलिस ने बुधवार की रात दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे स्मेक और नकदी बरामद की है। रात को ही इस गिरोह के सरगना के घर हुई छापेमारी में करीब आठ लाख रुपये कीमत की स्मैक और चार लाख से ज्यादा की नकदी बरामद हुई।
भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि बीती रात विशेष जांच दल तेजूपुर मार्ग पर चेकिंग कर रहा था। सुराग रसी के आधार पर स्मैक के साथ दो युवकों के आने की सूचना थी। जब मोटरसाइकिल सवार इन दोनों युवकों को रोक कर तलाशी ली गई तो जावेद पुत्र कुर्बान निवासी शहीद वाला ग्रंट थाना बुग्गावाला से 7 ग्राम स्मैक व 2730 रुपए तथा जुबेर पुत्र कयूम से 6 ग्राम स्मैक व 3270 रुपए बरामद हुए। थाने पर लाकर पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे यह स्मेक थाना भगवानपुर के सिरचंदी गांव के मुकर्रम से लाए हैं। इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर अभय कुमार के नेतृत्व में मुकर्रम के घर पर छापा मारा गया। रात का फायदा उठाकर मुकर्रम तो फरार हो गया। लेकिन तलाशी में उसके घर से 107 ग्राम स्मेक तथा 427500 बरामद हुए। इस गिरोह से बरामद हुई स्मेक की बाजार कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर जावेद व जुबेर को गिरफ्तार कर लिया। मुकर्रम की तलाश में कई जगह दबिश दी गई है।