बबलू सैनी/संवाददाता
रूड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर छापे के बाद स्टोर से प्रतिबंधित दवाइयां मिलने के बाद स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कलियर में ड्रग्स विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार देर शाम एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की थी। इस दौरान दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिली। दवाई को टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया। शनिवार को जांच में पाया गया कि स्टोर संचालक बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था। बरामद की गई दवाइयां नशे के लिए प्रयुक्त किए जाने की वजह से प्रतिबंधित थी। कलियर पुलिस ने औषधि निरीक्षक रुड़की मानवेंद्र सिंह राणा व मुख्यालय से औषधि निरीक्षक नीरज सिंह की तहरीर पर शनिवार को मेडिकल स्टोर संचालक दानिश पुत्र जमील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तारी कर लिया। थाना अध्यक्ष कलियर जगमोहन रमोला ने बताया कि आरोपी के मेडिकल स्टोर से ड्रग्स विभाग की टीम को 23 ट्रामाडॉल इंजेक्शन, 50 कैप्सूल प्रोविन स्पास, 9 बोतल एक्सीपलोंन सिरप बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।