चोरी की दो वारदातों में तीन गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

बबलू सैनी/संवाददाता
हरिद्वार।
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा कर एक किशोर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए 15 लाख रुपए के जेवरात, एक कार तथा एक लाख रुपए से ज्यादा नकदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक देहात एसके सिंह ने वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान चाव मंडी निवासी निशांत चौहान सहारनपुर में फंस गए थे। पीछे से उनके घर में रखे 27 तोले सोने के आभूषण व 10 हजार की नकदी चोरी हो गई थी। इस संबंध में निशांत चौहान ने 1 मई को गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की छानबीन के बाद रविवार को चाव मंडी निवासी शिवकुमार पुत्र चरण सिंह से पूछताछ की गई उसने कुबूल किया की निशांत चौहान की गैर मौजूदगी में छत से घुसकर उसने जेवरात और नकदी चोरी की थी। इन जेवरात में से 11 तोले आभूषण उसने मुथूट फाइनेंस व एक अन्य कंपनी में गिरवी रखकर ऋण ले लिया था जिससे उसने एक फोर्ड कार की खरीदी थी। शिव कुमार की निशानदेही पर 22 नग जेवरात जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है तथा फाइनेंस कंपनियों की 11 तोले सोने की रसीद व कार पुलिस ने बरामद की है।
चोरी की दूसरी वारदात 6 जुलाई को पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रवि गुलाटी ने दर्ज कराई जिसमें उनकी नेहरू स्टेडियम स्थित दुकान के गल्ले से डेढ़ लाख रुपए चोरी होना बताया गया। इस मामले में पुलिस ने जुल्फिकार पुत्र यामीन निवासी हड्डी गोदाम मुजफ्फरनगर हाल निवासी पूर्वी अंबर तालाब रुड़की व उसके एक किशोर साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने इन दोनों के पास से एक लाख छह हजार रुपए नकद बरामद किये। दोनों ने बताया कि उन्होंने 44 हजार रुपए खर्च कर लिए। पुलिस ने शिव कुमार व जुल्फिकार को अदालत में तथा किशोर को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *