हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज की बाल रोग विशेषज्ञ डा. रीना पाण्डेय के पुत्र पुनर्वसु ने सीबीएससी 10 वीं की परीक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। डीएवी सेंटनेरी स्कूल में पढ़ने वाले पुनर्वसु की इस कामयाबी पर जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पुनर्वसु की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को देते हुए पुनर्वसु ने बताया कि पढ़ाई के साथ उसे ताईक्वांडो का शौक है। इसमें वह ब्लेक बेल्ट है। ताईक्वांडा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वह स्वर्ण पदक भी प्राप्त कर चुका है। इसके अतिरिक्त अन्तराष्ट्रीय पदक भी उसने कई जीते हैं। बताया कि खेल के साथ वह संगीत का भी शौक रखता है। उसकी इच्छा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर संगीत कम्पोज करने की है। बताया कि वह खेल और संगीत के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहता है। पुनर्वसु की इस सफलता पर उसके परिजनों व ईष्ट मित्रों ने उसे शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।