रुड़की/संवाददाता
रुड़की नगर निगम चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार एवं लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने आज रामनगर क्षेत्र व रामनगर कोर्ट तथा कचहरी परिसर में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष सैनी ने लोगों को अवगत कराया कि यदि जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया तो शहर की प्रमुख समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण कराया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शहर की चिकित्सा प्रणाली को लेकर भी बेहतरीन उपाय प्रयोग में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकार केंद्र और राज्य में रही लेकिन जनता आज भी विकास से महरूम है। उन्होने कहा कि रुड़की शहर की जनता पढ़ी-लिखी है ओर उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह संघर्षशील व्यक्ति को ही अपना मेयर चुनेगी। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने आने वाली 22 तारीख को चुनाव चिन्ह “बस” के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान उद्योगपति सुंदर पाल सैनी, जिला अध्यक्ष नरेश सैनी, अध्यक्ष करण सिंह सैनी, यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, संजय सैनी, उत्तराखंड बार कौंसिल के सदस्य राव मुन्फैत अली खां, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार सैनी, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तोमर, अधिवक्ता अमित शर्मा, सचिन वर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मोजूद रहे।