हरिद्वार। शहर के मध्य व्यापारिक व आबादी क्षेत्र के बीचांे बीच स्थित होटलों को कोरोन्टाईन केन्द्र बनाए जाने के विरोध मंे गुरुवार को शहर व्यापार मण्डल के तत्वावधान में व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर इन केन्द्रांे को शहर से बाहर स्थानंतरित करने की मांग की। शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी के नेतृत्व व शहर महामंत्री प्रदीप कालरा व राजीव पाराशर के संयोजन में आयोजित इस विरोध में व्यापारियों की पीड़ा को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने रखते हुए जिला महामंत्री संजीव नैय्यर व शहर संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि शहर के मध्य में खुले इन कोरोन्टाइन सेन्टर से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पहले ही लाकडाउन की वजह से हरिद्वार का व्यापार चौपट है, ऐसे मे उनके सामने अपने व परिवार के प्राणों का संकट खडा हो गया है। भय के कारण उन्हंे अपने प्रतिष्ठान बंद करने पड़ रहे हैं। युवा व्यापार मण्डल के जिला अघ्यक्ष संदीप शर्मा व युवा शहर महामंत्री विक्की अडवानी ने कहा किसी भी कीमत पर शहर के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अगर प्रशासन ने शीघ्र ही इन केन्द्र को शहर से बाहर स्थान्तरित नहीं किया तो शहर व्यापार मण्डल इसके खिलाफ बडा आंदोलन छेडने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान राजू मनोचा, जितेंद्र चौरसिया, नाथी राम सैनी, सुनील तलवार, मदन गोपाल तलवार, कृष्ण गोपाल, अनुज गोयल, कमल पाहवा, कपिल अरोड़ा, राजू खत्री, रवि जोशी, शेंकी अरोड़ा, मनोज कौशिक, सोनू जैन, प्रवीण कुमार, तरुण मल्होत्रा, राजू दुआ, संजीव दामिर, विजय सतीजा, सोहन लाल, हितेश अरोड़ा, सुनील तनेजा, कपिल गोंसाई, कमल चावला, दीपक अरोड़ा व्यापारी साथी उपस्थित रहे।