रुड़की/संवाददाता
हरिद्वार जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव खुले हुए हैं। इससे एशिया का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी रुड़की भी अछूता नहीं रहा। यहां भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में अकाउंट सेक्शन के एक कर्मचारी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद से आईआईटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया और उक्त सेक्टर को सील करने के साथ ही जगह-जगह सैनिटाइजर का छिड़काव कराना शुरू कर दिया। साथी आईआईटी में आने जाने पर भी लोगों के प्रतिबंध शुरू कर दिया है। बस कुछ कर्मियों की ही एंट्री है।
आईआईटी रुड़की मीडिया सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई 2020 को आईआईटी रुड़की के फाइनेंस व अकाउंट ऑफिस में एक व्यक्ति रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड-19 के लिए पॉज़िटिव पाया गया। वह पिछले 7 दिनों से कार्यालय नहीं आया। उक्त संक्रमित व्यक्ति को सिविल अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है, जबकि, उनके आरटी पीसीआर (RT PCR) टेस्ट की रिपोर्ट अभी नही आई है। सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित ऑफिस को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।