रुड़की/संवाददाता
9 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गंगनहर पुलिस ने हरियाणा के रोहतक क्षेत्रांतर्गत ग्राम खेडली से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट द्वारा उसे जेल भेज दिया गया। वही सिविल लाइन पुलिस ने भी फरार चल रहे इनामी दो बदमाशों को एक सूचना पर धर दबोचा।
सिविल लाइन कोतवाली में वांछित व फरार अपराधियों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पकड़े गए वांछितों की जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 25 मई 2011 को जगपाल सिंह पुत्र साधुराम निवासी बाकरपुर थाना लक्सर द्वारा आठ लाख रुपए निकालने के संबंध में गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। इस संबंध में गंगनहर पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि रोहित पुत्र बलवान सिंह निवासी कुतुबगढ़ थाना कंजावाला, नई दिल्ली, गोविंद उर्फ विश्वदीप पुत्र गुणानंद हरि निवासी उपरोक्त, विजय पुत्र राजपाल निवासी उपरोक्त, अंकित पुत्र राजपाल निवासी उपरोक्त व राजवीर उर्फ बिल्लू पुत्र रामेश्वर निवासी खिदवली थाना सदर रोहतक हरियाणा द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत वादी के खाते से आठ लाख रुपए निकाल लिए गए थे। पुलिस ने अभियुक्त रोहित, गोविंद, विजय और अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, तभी से राजवीर फरार चल रहा था। एसएसपी हरिद्वार द्वारा राजवीर पर ढाई हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। इसी क्रम में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के दौरान गंगनहर पुलिस ने एक टीम गठित कर राजवीर के घर ग्राम खिदवली रोहतक रवाना किया। इस पर पुलिस टीम ने 25 जुलाई को दोपहर के समय आरोपी को घर से दबोच लिया और गिरफ्तार कर रुड़की ले आई। बाद में लिखापढ़ी कर उसे न्यायालय में पेश किया। वहीं दूसरी ओर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने वांछित व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराधी लालू उर्फ अहसान पुत्र अशरफ निवासी जोरासी व जीशान पुत्र अशरफ निवासी उपरोक्त गोवंश अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत 17 नवंबर 2019 से लगातार वांछित चल रहे थे। एसएसपी हरिद्वार द्वारा उन पर डेढ़ डेढ़ हजार का इनाम घोषित किया गया था। 25 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कोर कॉलेज के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी गोवंश अधिनियम में मुकदमें चल रहे हैं। पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाल मनोज मेनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, दरोगा प्रमोद व कांस्टेबल बृजपाल के आलावा कोतवाल राजेश शाह, दरोगा रंजीत खनेडा, कॉन्स्टेबल हुकम व डोड़ी के साथ ही सीआईयू प्रभारी एनके बचकोटी, एचसीपी देवेंद्र भारती, कांस्टेबल जाकिर, अशोक, सुरेश, महिपाल, नितिन व रविंदर शामिल रहे।