रुड़की/संवाददाता
गोरखा समाज के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा, पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा, भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व गोरखा समाज समिति पदाधिकारीयो ने सँयुक्त रुप से रुड़की सिविल लाइंस स्थित चंद्रशेखर चौक पर कारगिल शहीद हवलदार हरि सिंह थापा को कारगिल विजय दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर शहीदो को नमन किया। इस मौके पर बोलते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गोरखा समाज शहीदो को श्रद्धांजलि देने के साथ ही देश की सेवा करने का कार्य करता है। इस समाज ने भारत माता की सेवा कर देश का नाम रोशन किया। गोरखा समाज के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा ने कहा कि उत्तराखंड के शहीद हरि सिंह थापा ने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की परवाह नहीं की ओर मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दे दिया। गोरखा समाज को शहीद हवलदार हरि सिंह थापा पर गर्व है। समाज ने राष्ट्रहित में प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह खेल हो, युद्ध हो या अन्य क्षेत्र में सदा देश का नाम रोशन किया है। किंतु दुःख का विषय है कि रुड़की नगर में हमारे शहीदो के शहीदी स्थल का मान सम्मान नही होता और हाल ही में कम्प्यूटर बाबा ने गोरखा समाज के राष्ट्र अनुकरणीय योगदान को नकारते हुए, जो टिप्पणी देश से बहार निकाले जाने को की गई, उसकी हम घोर निंदा करते हुए पूर्ण विरोध करतें हैं। इसी क्रम में भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि हम सभी को देश के शहीदो का सम्मान करना चाहिए और अमर योद्धा, शहीदो को राष्ट्र धरोहर स्वरूप संभाल कर उनके आदर्शों व सिद्धान्तों को देश भविष्य में अपने बच्चों को अंगीकार कराने चाहिए ताकि हमारा राष्ट्र हमेशा आत्मनिर्भर बना रहें। श्रद्धांजलि के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया व दो मिनट का मोन रखकर शहीदो को नमन किया। श्रद्धांजलि सभा मे हरि बहादुर गुरंग, जितेंद्र गुरुंग, डीपी थापा, भान वीर गुरुंग, उज्ज्वल थापा, राजेन्द्र गुरुंग,बजेश देवी, बिमला थापा, अनुज कुमार, सचिन आदि मौजूद रहे ।