रुड़की/संवाददाता
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक अपहर्ता नाबालिग व एक युवक को रेलवे स्टेशन रुड़की से बरामद कर लिया, जो कहीं जाने की फिराक में थे। पुलिस दोंनो को पकड़कर कोतवाली ले आई और युवक का पुलिस ने चालान कर कोर्ट में पेश किया तथा युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया है कि 22 जुलाई को इमरान पुत्र शकील (काल्पनिक नाम) निवासी इमली रोड मोहल्ला सोत कोतवाली सिविल लाइन रुड़की द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री 11 जुलाई को घर से बिना बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है, जिसकी प्रार्थी द्वारा काफी तलाश की गई, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी शुरू कर दी। इसके लिए कोतवाल राजेश साह ने दरोगा अंकुर शर्मा, महिला दरोगा करुणा रोंकली, कॉन्स्टेबल रामवीर व विनोद की एक टीम गठित की और अपहर्ता की तलाश में लगा दी। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त युवती रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक युवक के साथ खड़ी है, जो कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुकेश बताया। पकड़े गए युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जबकि युवती को मेडिकल परीक्षण के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।