हरिद्वार। आईआईटी रुड़की के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व छात्र डॉ. सुनील कुमार वुप्पला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एआई और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रतिष्ठित जिनोव अवार्ड 2020 प्राप्त किया है। इस पुरस्कार का उद्देश्य व्यक्तियों के साथ ही उन संगठनों के योगदान को पहचानना है जिन्होंने नवाचार और विविधता के साथ व्यापार निरंतरता को सुनिश्चित किया है। वर्तमान में डॉ. सुनील कुमार वुप्पला एरिक्सन के डेटा साइंस विभाग में निदेशक के रूप में तथा इंडस्ट्री इंगेजमेंट, आईईईई बैंगलोर सेक्शन में को-चेयर के रूप में सेवारत हैं। उन्हें 31 जुलाई 2020 को एक वर्चुअल समारोह में टेक्निकल रोल मॉडल- इमर्जिंग टेक्नोलॉजी- एआई और बिग डेटा एनालिटिक्स श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने पर डॉ. वुप्पला को बधाई दी। कहाकि यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। उनकी उपलब्धि अन्य पूर्व छात्रों के साथ-साथ वर्तमान छात्रों को भी प्रेरित करेगी।
डॉ. सुनील कुमार वुप्पला ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहाकि मैं अपने परिवार, अपने शिक्षण संस्थान आईआईटी रुड़की और अपने शुभचिंतकों को उनके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। 2020 पुरस्कारों के अन्य प्रतिभाओं में मनीष भिड़े चीफ आर्किटेक्ट, आईबीएम वॉटसन ओपनस्केल और डेल टेक्नोलॉजीज के प्रतिष्ठित इंजीनियर शिबी पणिक्कर शामिल हैं। विदित हो कि यह इस वार्षिक पुरस्कार का 11 वां संस्करण था, जिसमें 10 से अधिक देशों के 600 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया।