रुड़की/संवाददाता
वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के साथ सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिले और उन्हें औद्योगिक मित्रों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के संदर्भ में जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा पारित आदेश जिसमें उद्योगों को दस प्रतिशत कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश पारित किये गये हैं, पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी संदर्भ में ईएसआईसी हॉस्पिटल जिसमें सभी उद्योग अपना 4 प्रतिशत अंशदान देते हैं, के माध्यम से कोरोना टेस्ट के लिए आदेश पारित करने का सीएम से अनुरोध किया गया। साथ ही खानपुर विधानसभा क्षेत्र में अवरूद्ध मुख्य विकास के मुद्दों पर भी सीएम से गहन चर्चा की गई। इसके अलावा मोहनपुरा साउथ सिविल लाईन व चौ. चरण सिंह कॉलोनी से जल निकासी के लिए नाले का निर्माण, संदर्भ एसडीएम रिपोर्ट 2 अप्रैल 2018 एवं मुख्यमंत्री की घोषणा लम्बित सड़क निर्माण कार्य हेतू योजना ढण्डेरा से लक्सर तक के बारे में सीएम के संज्ञान में लाया गया, जिस पर सीएम ने जल्द कार्य कराने का भरोसा दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि वास्तव में ही ठाकुर संजय सिंह समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान से ही वह लगातार मुखर नजर आये और हर गरीब एवं जरूरतमंद का हरसंभव सहयोग किया तथा अपने उद्योग मित्रों की सहायता से सरकारी कोष में भी अहम योगदान दिया। जिसकी प्रशंसा सीएम खुद कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह नाला निर्माण और ढण्डेरा से लक्सर तक के सड़क निर्माण को लेकर गम्भीर हैं। जिन पर जल्द ही सीएम के आदेशानुसार कार्य शुरु कराया जायेगा।