गौकशी के मामले में फरार पांच आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

रुड़की/संवाददाता
गंगनहर पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गंगनहर कोतवाल मनोज मैनवाल ने बताया कि दरोगा विनय मोहन द्विवेदी की तहरीर पर गंगनहर पुलिस ने नसीम पुत्र सीधा, इरफान पुत्र निसार, चांद मियां पुत्र निसार, मोनू पुत्र नसीम व इकबाल उर्फ भुट्टो पुत्र सब्बीर निवासीगण सोहलपुर गाड़ा थाना गंगनहर ने गांव में गौकशी कर मांस बेचने, मौके से पुलिस को देखकर फरार होने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरु कर दी थी। पुलिस ने मौके से 120 किलो गौमांस व अन्य उपकरण बरामद किए थे, तभी से पुलिस उनकी धरपकड़ में लगी हुई थी। मामले के खुलासे को लेकर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर तेलीवाला फाटक के पास से दो फरार अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद नसीम व चाँदमियां बताया। एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी पर 1500-1500 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। यह लोग पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज मैनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, दरोगा विनय मोहन द्विवेदी, ठाकुर सिंह रावत, एचसीपी संजीव यादव, कॉन्स्टेबल राकेश प्रजापति, सुमित व धीरज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *