रुड़की/संवाददाता
पनियाला गांव स्थित बलेलपुर- सफरपुर-पाडली गेंदा आदि दर्जनों गांव को जोड़ने वाले मार्ग का आज झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल व वैजयंती माला ने गणमान्य ग्रामीणों के साथ शिलान्यास किया। इस रोड का निर्माण लगभग एक करोड़ 82 लाख की लागत से लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि यह मार्ग दर्जनों गांव को जोड़ेगा, जिसका सबसे अधिक लाभ किसानों को पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार गांव-गांव का विकास करने में लगी हुई है, जिसके चलते आज पनियाला- बलेलपुर बाईपास उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी के लोग भी इससे आसानी से एक दूसरे के गांव में आवागमन कर सकेंगे। इस दौरान देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि इस रोड को बनने में लगभग 9 माह का समय लगेगा, जिसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। ग्रामीणों को इसका लाभ मिले इसलिए, इस मार्ग को जल्द से जल्द बनवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक की पत्नी वैजयंती माला, ग्राम प्रधान एजाज अली, प्रधान पति शाहनवाज, वाजिद, इमरान बबलू प्रधान, अनीस गौड़, प्रवेश ठेकेदार, शमशेर प्रधान और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।