रुड़की। रुड़की में महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर द्वाराहाट विधायक का सरकार द्वारा डीएनए टेस्ट न कराने के विरोध में चंद्रशेखर चैक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर द्वारहाट के विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार महिला की बच्ची और विधायक का डीएनए टेस्ट कराए ताकि महिला को न्याय मिल सके। लेकिन सरकार विधायक को बचाने में जुटी है। पूर्व चैयरमैन दिनेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडाराज चल रहा है, बेटियां सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सरकार का विधायक को बचाना उसकी घटिया मानसिकता को उजागर करता है। पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि भाजपा सरकार ही महिलाओं का शोषण करा रही है। पुतला दहन करने वालों में मंजू कश्यप, लवी त्यागी, जसविंदर सिंह एडवोकेट, एमएस सक्सेना, दिनेश शर्मा, नाजिर हुसैन, भूषण त्यागी, उम्मेद गाजी, वसीम खान आदि शामिल रहे।