हरिद्वार। लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में नगर निगम प्रशासन से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तुलसी चैक से नगर निगम आयुक्त कार्यलय तक कमर में साइकल टायर डालकर पैदल मार्च निकालकर नगर आयुक्त के कार्यलय का घेराव किया। लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन कर नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी को संयुक्त रूप से सौपा।
ज्ञापन में मांग की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को क्रियान्वित करने के लिए जन जागरण अभियान के साथ 04 सेक्टरो में विभाजित कर कैम्प लगाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में पूर्व के प्रस्तावित व पारित तीन वेंडिंग जोन की दो सप्ताह के अंदर-अंदर स्थापन की कार्रवाई को युद्धस्तर पर गति दिए जाने पर बल दिया। ज्ञापन में नगर आयुक्त को यह भी अवगत कराया कि केंद्र व राज्य सरकार की लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक आयोजित किये जाने की मांग को भी दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहाकि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले लघु व्यापारियों की एक बहुत बड़ी तादात है, जिनका कारोबार कोरोना महामारी के चलते आर्थिक रूप से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन को लघु व्यापारियों के साथ समन्वयक स्थापित कर ऋण योजना का लाभ दिए जाने के लिए जन जागरण व जागरूकता अभियान चलाने चाहिए। चोपड़ा ने कहा कि पूर्व के प्रस्तावित तीन वेंडिंग जोन जिनका खाका तैयार किया जा चुका है उन क्षेत्रों में लघु व्यापारियों को 2 सप्ताह के अंदर-अंदर स्थापन को कार्रवाई को अमल में लाए। चोपड़ा ने चेतावनी दी यदि लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगो पर नगर निगम प्रशासन द्वारा दरकिनार किया गया तो नगर निगम के कार्यलय पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किये जायेंगे।
नगर निगम प्रशासन से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक दूरी के साथ नगर आयुक्त कार्यलय का घेराव करते लघु व्यापारियों में नगर अध्यक्ष मनोज मण्डल, प्रभात चैधरी, जय सिंह बिष्ट, मान सिंह, वीरेंद्र कुमार, छोटेलाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। लघु व्यापारियों के प्रदर्शन के बीच अपर नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी ने मांग पत्र पर शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया उसके उपरांत लघु व्यापारियों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया।