रुड़की/संवाददाता
लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि जब तक शहरी विकास मंत्री कौशिक अपने द्वारा घोषित मुआवजा धनराशि मृतक आश्रितों को नहीं देते तब तक मोर्चा उनका विरोध जारी रखेगा।
सैनी आज शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर मंत्री जी के पुतला दहन के उपरांत विरोध प्रदर्शन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में तीन घटनाओं में सैनी समाज के 6 लोगों की हत्या हुई जिनमें मंत्री जी ने हल्लू मजरा प्रधान हत्याकांड में तीन लाख रुपए तथा शेरपुर के गरीब चौकीदारों के दोहरे हत्याकांड में ढाई -ढाई लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की थी। मृतक आश्रितों द्वारा मंत्री जी के चक्कर काटने के बावजूद भी मुआवजा धनराशि नहीं मिली वहीं दूसरी ओर ग्राम लाव्वा के तिहरे हत्याकांड में तो मंत्री जी पीड़ितों तक भी नहीं पहुंचे। मोर्चा संयोजक ने घोषणा की कि जब तक मृतक आश्रितों को मुआवजा नहीं मिलता तब तक गांव गांव मंत्री जी का मुखर विरोध जारी रहेगा।
पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी ने कहा कि मंत्री जी को यथाशीघ्र घोषित मुआवजा गरीबों को देना चाहिए यदि ऐसा नहीं होता तो मोर्चा द्वारा किए जा रहे विरोध का मैं समर्थन करता रहूंगा।
सोशल डिस्टेंस के साथ किए। इस जोरदार विरोध प्रदर्शन में लोजमो किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी आजाद वीर सिंह, लोजमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र राणा, लोजमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरिता सैनी एडवोकेट, महामंत्री प्रियंका माहेश्वरी एडवोकेट, उपाध्यक्ष नवऋषा सैनी, दीपक गुप्ता एडवोकेट, सुरेश महेश्वरी एडवोकेट व्यापारी नेता चौधरी पूरण सिंह, वार्ड अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित कश्यप, वार्ड अध्यक्ष युवा मोर्चा अनंत सैनी, व्यापारी नेता अनिल लखानी, व्यापारी नेता हरीश भारद्वाज, व्यापारी नेता मनीष शर्मा, मो शाहिद सिद्दीकी, सरदार रविंदर सिंह, अमित माहेश्वरी एडवोकेट, मो सलीम कादरी, युवा नेता सानिज सिद्दीकी, व्यापारी नेता विपिन ठकराल, मृतक आश्रित लखपत सैनी ( शेरपुर ), मृतक आश्रित अजय सैनी व उनकी बहन आरती सैनी (ग्राम लाव्वा), अमित माहेश्वरी एडवोकेट, जौनी सैनी, शेखर सैनी, भारत सैनी, वासु सैनी, चौधरी धनीराम सिंह, आर्यवीर सैनी, युवराज सैनी, शुभम सैनी, अनुज सैनी, प्रवीण सैनी, आरपी सैनी आदि ने भाग लिया।