हरिद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल द्वारा बीएचईएल रानीपुर विधानसभा में औरंगाबाद कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष ग्रामसभा औरंगाबाद डा. नरेश चैहान को मनोनीत किया गया।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि गांव-गांव उक्रांद मिशन 2022 के तहत जनपद हरिद्वार के प्रत्येक ग्रामसभा में उत्तराखण्ड क्रांति दल का संगठन तेजी से खड़ा हो रहा है। आज युवा उक्रांद से जुडने को आतुरता हैं।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड क्रांति दल केन्द्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र वशिष्ठ ने कहा कि सरकार द्वारा निरंतर किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है। गन्ने का समर्थन मूल्य लागत से कम है। समर्थन मूल्य लागत के हिसाब से होना चाहिये। केन्द्रीय महामंत्री चैधरी बृजबीर सिंह ने कहा कि सरकार प्राथमिकता के
आधार पर स्थायी निवास प्रमाण पत्र को मूल निवास प्रमाण पत्र घोषित करे। ग्रामसभा औरंगाबाद डा. नरेश चैहान को मनोनीत किये जाने के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, बीएचईएल रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कश्यप, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, राजेन्द्र चैहान, डा. प्रवेश चैहान, अंकित चैहान, राघवेंद्र चैहान, मनीष चैहान, चंदन चैहान, विशाल चैहान, सुरेश कुमार, राजपाल सिंह, सोहन सिंह, सतीश कुमार, रघुबीर सिंह, अभिषेक आर्या आदि कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे।