रुड़की/संवाददाता
अपने जिला पंचायत क्षेत्र में जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि द्वारा विकास कार्यों को लगातार गति दी जा रही है।
इसी कड़ी में आज उन्होंने अपने पति सुखमेंद्र वाल्मीकि व ग्राम हथियाथल के गणमान्य लोगों के साथ शिव मंदिर के समुदायिक हाल का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस मौके पर बोलते हुए जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि ने कहा कि जिला पंचायत निधि से जो भी योजनाएं आ रही है, उन्हें पंचायत क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारकर विकास कार्यों में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज करीब आठ लाख की लागत से हथियाथल गांव में स्थित शिव मंदिर के सामुदायिक हॉल का शिलान्यास किया गया। क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला जारी रहेगी। वहीं जिपं सदस्य प्रतिनिधि सुखमेंद्र वाल्मीकि ने कहा कि उनकी धर्मपत्नी सपना वाल्मीकि अपने क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है और पंचायतों को मिलने वाली निधि का वह पूर्णतः विकास कार्यों में प्रयोग कर रही है। वहीं हथियाथल निवासी डॉ. सुभाष चंद ने भी जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की ओर कहा कि वास्तव में वह क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है और जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर वह हमेशा जनता के बीच ही रहती है। इस अवसर पर डॉ. सुभाष चंद, श्यामलाल, सुरेंद्र पाल उर्फ पप्पू, शेर सिंह कश्यप, धारा सिंह, सोमपाल, सुरेंद्र पाल, राजकुमार पाल, खड़क सिंह कश्यप, कैलाशचंद पाल, राजबल पाल, प्रमोद कश्यप नीतू प्रजापति, मीनू शर्मा, तेजपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।