
बेचे प्लाट को दोबारा अन्य को बेच देने तथा पैसे वापस मांगने पर दी धमकी
हरिद्वार। एक महिला ने दो युवकों पर धोखाधडी कर उसके प्लाट को अन्य लोगों को बेच देनेेे तथा पैसे वापस मांगने पर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल एसओ प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि बीना पत्नी स्व. राम कुमार निवासी लालजी वाला वीआईपी घाट हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसने 18 फरवरी 2016 को अरूण वालिया पुत्र स्व. कुंवरपाल निवासी जगजीतपुर कनखल से एक आवासीय प्लाट जगजीतपुर में 8 लाख 38 हजार में खरीदा था। जब वह बीमार हुई तो उसको उपचार के लिए पैसे की जरूरत हुई तो उसने अपने प्लाट को बेचने के लिए दो ग्राहकों यशवंत सिंह और पवन राठी को लेकर प्लाट दिखाने ले गयी। जहां उसने अपने प्लाट पर मकान बना पाया। जब महिला ने उक्त मकान मालिक से प्लाट के सम्बंध में जानकारी चाही तो उसने बताया कि यह प्लाट उसने इन्द्रेश गौड पुत्र अनिल गौड निवासी हरिराम आश्रम हरिद्वार और मनीष चौहान पुत्र सूरज वीर सिंह चौहान निवासी तुगाना बागपत यूपी से खरीदा है। जब महिला ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर उक्त प्लाट के सम्बंध् में जानकारी चाही तो पता चला कि उक्त प्लाट को अरूण वालिया ने इन्द्रेश गौड और मनीष चौहान को 05 अक्टूबर 2016 में 13 लाख 18 हजार में बेचा है। जब महिला 24 फरवरी 20 को यशवंत सिंह और पवन राठी को लेकर अरूण वालिया के घर पर पहुंची, जहां पर अतुल शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल भी मौजूद था। जब महिला ने अरूण वालिया से उसके प्लाट को अन्य लोगों को बेच देने पर आपत्ति जताते हुए अपने पैसे ब्याज सहित वापस मांगे तो अरूण वालिया और अतुल शर्मा ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच कर पैसे देने से इंकार कर दिया और उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।