मोटरसाईकिल व दो लाख की जा रही थी डिमांड
पति, सास और ससुर के खिलाफ कराया मुकदमा
हरिद्वार। दहेज में मोटरसाईकिल और दो लाख की डिमांड पूरी न होने पर तीन बार तलाक बोलकर छोड़ देने तथा बेटे को वापस न करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने कोेतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर पति, सास और ससुर के खिलाफ कार्यवाही करने और उनसे अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मौहल्ला लोधामण्डी ज्वालापुर निवासी एक महिला ने सोमवार को तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका निकाह दस साल पूर्व शहनवाज पुत्र नवाबुद्वीन निवासी आईएसबीटी के समीप मुस्कान होटल के पीछे पटेल नगर ज्वालापुर के साथ हुआ था। विवाह के दौरान पति, सास रानी और ससुर नवाबुद्वीन ने दहेज में मोटरसाईकिल और दो लाख नगदी की डिमांड की थी। जबकि उसके पिता ने विवाह में करीब 8 लाख खर्च किये थे, जैसे-तैसे परिवार ने विवाह कर उसको विदा किया। लेकिन ससुराल में कुछ समय ठीक ठाक बीता, मगर उसके ससुरालिए फिर दहेज में मोटरसाईकिल और दो लाख की डिमांड पर अड गये। जिनको महिला ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी डिमांड से पीछे नहीं हटे। इसी दौरान ससुरालियों द्वारा दहेज की डिमांड को लेकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और पिफर उसको घर से निकाल दिया। महिला ज्वालापुर में आकर किराये पर रहने लगी। यहां पर भी उसके ससुरालियों ने उसको नहीं बक्शा और उसके साथ दहेज की डिमांड को लेकर मारपीट करते हुए परेशान करते रहे। इसी बीच शहनवाज से उसने एक बेटे को जन्म दिया। जिसका सारा खर्च उसके पिता न वहन किया। महिला ने आरोप लगाया हैं कि उसका पति शराबी व जुआरी हैं और उस के अन्य महिलाओं के साथ अवैध् सम्बंध् है। इसी दौरान उसके पति ने 16 मार्च 20 को दहेज की डिमांड पूरी न होने पर गाली गलौच करते हुए तीन बार तलाक बोलकर छोड दिया और बेटे को वापस देने के लिए दबाव डाला जा रहा है। और न देने पर महिला को जान से मारने की ध्मकी दी जा रही है। पीडिता ने पति, सास और ससुर के खिलाफ कार्यवाही करने तथा उनसे अपनी जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।