हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। 22 साल के एक युवक पर दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगा है। आरोपी का नाम निहाल पुत्र जयपाल है, जो मूल रूप से यूपी के बहराईच का रहने वाला है। फिलहाल हरिद्वार के भूरे की खाल इलाके में रह रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि घटना 31 अगस्त की रात की है। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।