चालक को नीद की झपकी आने पर हुआ हादसा
हरिद्वार। चालक को नीद की झपकी आते ही कैमिकल से लदा ट्रक नहर में जा गिरा। घटना में ट्रक में सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर परिचालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। श्यामपुर एसओ दीपक कठैत ने बताया कि बिजनौर की ओर से एक ट्रक कैमिकल लेकर सिड़कुल स्थित फैक्ट्री जा रहा था। जब ट्रक गुरूवार की तड़के करीब 3 बजे श्यामपुर स्थित तिरछे पुल पर पहुंचा, इसी दौरान चालक को नीद की झपकी आ गयी। जिसकारण चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नहर में समा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करते हुए ट्रक में सवार तीन लोगों नरेन्द्र पुत्र मुन्ना लाल निवासी सादाबाद हाथरस यूपी, कल्लू पुत्र कृपाल निवासी उपरोक्त और मनोज पुत्र राजपाल निवासी कुंदा खुर्ज बिजनौर यूपी को निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान ट्रक परिचालक कल्लू पुत्रा कृपाल उम्र करीब 55 वर्ष ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है।