रुड़की/संवाददाता
वर्षों से केसरी ब्राण्ड की नकली चाय पत्ती बनाकर बाजार में बेचने वाले माफिया को सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर एक सूचना पर माल समेत दबोच लिया।पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों रुपए कीमत की चाय पत्ती व मशीन तथा अन्य उपकरण व रॉ मैटेरियल भी बरामद किया।
सिविल लाइन कोतवाल राजेश साह ने जानकारी देते हुए बताया कि केसरी ब्रांड की चायपत्ती के अधिकृत विक्रेता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली चाय पत्ती बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में लाखों रूपए कीमत की चायपत्ती, रैपर, माल व मशीन समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए। राजेश साह ने बताया कि विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि अधिकृत विक्रेता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।