कोविड प्रसार रोकने में सुधार की जरूरतः डीएम

Haridwar Health Latest News Roorkee social

जिलाधिकारी ने ली कोविड-19 एसओपी रिव्यू की बैठक
हरिद्वार।
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोविड-19 एसओपी रिव्यू की बैठक में कहाकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने की दिशा में काफी सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जैसे ही कोविड की सूचना आए उसी वक्त उच्च अधिकारियों को सूचना दें। आपके त्वरित निर्णय व सूचना देने से कई लोगों की जान बच सकती है।
होम आइसोलेशन का जिक्र करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिये अलग से टीम जायेगी। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में हर व्यक्ति को ट्रेस करना होगा, जिसका पूरा हिसाब-किताब होना चाहिये। जब कोई टीम घर पर जाती है तो वहां जाकर वे उन्हें होम आइसोलेशन की पूरी जानकारी दें, जिससे होम आइसोलेशन का पूरा पालन होने के साथ ही उसके बेहतर परिणाम सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि कुछ लोग होम आइसोलेशन की शर्तो को पूरा करने में ढिलाई बरत रहे हैं। होम आइसोलेशन के सम्बन्ध में हमें सख्त होना चाहिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हमें समझौता नहीं करना चाहिये। अगर काई होम आईसोलेशसन में लापरवाही बरता हैं, तो कड़ाई करनी चाहिये।
सी. रविशंकर ने सख्त निर्देश दिये कि कुछ लोग कोराना सम्बन्धी गलत जानकारी देकर गुमराह करते हैं, जिससे संक्रमण फैलता है। ऐसे लोगों के खिलाफ हेल्थ डिपार्टमेंट एफआईआर दर्ज करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में हेल्थ इंफारमेंशन रूरल की विशेष रूप से जिम्मेदारी है, जिसके निर्वहन में सम्बन्धित अधिकारियों का आपस में तालमेल होना बहुत आवश्यक है।
सीसीसी माॅडल का उल्लेख करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिये नोडल अधिकारियों का आपस में सहयोग बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वेरिफिकेशन करना नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी है, जिसका फीड बैक प्रत्येक दिन मिलना चाहिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि काण्टेक्ट ट्रेसिंग की सूचना नोडल अधिकारियों को तुरन्त दें। सी. रवि शंकर ने कण्टेनमेंट जोन का जिक्र करते हुये कहा कि कण्टेनमेंट जोन गलत नहीं बनने चाहिये। कण्टेनमेंट जोन बनाने में पूरी सावधानी बरतनी चाहिये।
आरोग्य सेतु एप का उल्लेख करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें कोई शिथिलता नहीं दी गयी है। इसको अधिक से अधिक इस्तेमाल में लाना समय की मांग है। सी. रवि शंकर ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक दिन का आंकलन होना चाहिये तथा कहीं से भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बाॅर्डर मैंनेजमेंट की स्थिति सन्तोषजनक नहीं है, इसमें काफी सुधार लाने की आवश्यकता है।
बैठक में एसीएमओ डाॅ. अजय कुमार, डीडीओ. पुष्पेन्द्र चैहान, पीडीडीआरडीए आरसी तिवारी, एसडीएच रूड़की जोन डाॅ. एके मिश्रा, एसीएमओ विनोद कुमार टम्टा, एसीएमओ डाॅ. पंकज जैन, डीएसओ केके अग्रवाल, जिला उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, एसीएमओ डाॅ एचडी शाक्य, सहायक निदेशक मत्स्य अनिल कुमार, कमाण्डेंट होमगार्ड गौतम कुमार, डीओपीआरडी वरद जोशी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र पाल, डिप्टी कमाण्डेंट एटीसी सुरजीत सिंह पंवार, एसएनए नगर निगम हरिद्वार तनवीर मारवाह, एसएलएओ हरिद्वार स्मृता परमार, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, मिनिसिपल कमिश्नर रूड़की नूपुर वर्मा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग अंजनी रावत, आरएम सिडकुल जीएस रावत, सेक्रेट्री रेडक्रास डाॅ. नरेश चैधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *