मृतक 15 दिनों से नहीं आ रहा था काम पर, शराब का था शौकिन
हरिद्वार। इण्डियन गैस एजेंसी के एक कर्मी ने शनिवार की दोपहर को लंच के समय गोदाम परिसर खडे पेड से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही गोदाम में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर घटना की जानकारी ली। लेकिन कर्मी के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जमालपुर कला जगजीतपुर कनखल स्थित इण्डियन गैस एजेंसी के गोदाम में शनिवार की दोपहर कर्मी पप्पू पुत्र रामसेवक उम्र करीब 48 वर्ष निवासी बखसेना हजरतपुर बदायूं यूपी हाल जमालपुर कलां कनखल ने गोदाम परिसर में खडे आम के पेंड से गमछे के सहारे लटकर जान दे दी। गोदाम कर्मी ने आत्महत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब गोदाम कर्मी लंच पर थे। बताया जा रहा हैं कि मृतक करीब 10-15 दिनों से काम पर नहीं आ रहा था, जोकि शराब पीने को शौकीन था। मृतक आज लंच के समय चुपचाप गोदाम में घुसा और पेड़ से लटक गया। घटना की जानकारी कर्मियों के लंच कर लौटने पर हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मौजूद कर्मियों से घटना की जानकारी ली। लेकिन मृतक के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।