सात दिवसीय रैडक्रास शिविर का समापन
हरिद्वार। भारतीय रैडक्रास सोसाइटी के विगत एक सप्ताह से चल रहे शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर भारतीय रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डा. मुकेश अग्रवाल, ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
मुख्य अतिथि डा. मुकेश अग्रवाल ने रैडक्रास के संस्थापक सर जीन हैनरी डयूनानट् की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुये कहा कि रैडक्रास देश की नहीं एक अन्तर्राष्ट्रीय महान संस्था है। जिसकी नींव सर जीन हैनरी डयूनानट् महान आर्दशों बलिदनियों पर टीकी हुई है। उन्होंने कहा कि रैडक्रास संस्था मानवीय कार्यो के साथ-साथ समाज के जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद के लिए कंध्ेा से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाई कन्हैया सिख युद्व के समय दुश्मन के घायल सैनिकों को पानी पिलाकर मानवीय कार्य का निर्वाह कर रहे थे। उसी प्रकार सर जीन हेनरी डूनाट में एक सच्ची मानवता प्रेम के साथ युद्व में घायल तड़पते सैनिकों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सहायता के तौर पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कहाकि आज का बच्चा कल के स्वर्णिम राष्ट्र की धरोहर है। उसमें संस्कारों, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की भावना कूट-कूट कर भरी होनी चाहिए। इस प्रकार के शिविरों का आयोजन बच्चों में भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जानकारी के साथ-साथ उनमें मित्रता की भावना पैदा कर मानवीय कार्यांे के प्रति प्रेरणा बन जाता है उन्हांेने प्रतिभागियों को बताया कि उन्हें अपने माता-पिता व अध्यापकों का सम्मान व सेवा करनी चाहिए।
शिविर निदेशक, रामाशीष मण्डल ने मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुये शिविर के दौरान की गई गतिविध्यिों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि हरियाणा के 22 जिलों से 260 जूनियर्स और काउन्सलर्स ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। शिविर के दौरान की गई प्रतियोगिताआंे में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विनीत गाबा, संयक्त शिविर निदेशक, रिसोर्स परसन, टेकचंद यादव, अजय श्योराण, सीताराम, राजवीर सिंह, मीना कुमारी, ओमप्रकाश गांध्ी, अंकुश, राजकुमार परेवा, सुनील पहाडिया, जसविन्दर पाल, हरजीत सिंह, विजय व अन्य उपस्थित थे।